Neemuchhulchal सीएम राइज विद्यालय नीमच हुआ राममय अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जगह विभिन्न आयोजन हो रहे हैं, इसी कड़ी में स्थानीय सीएम राइज विद्यालय नीमच केंट के नन्हे मुन्हे विद्यार्थियों में भी बहुत उत्साह है,विद्यालय के बच्चों ने राम कथा के पात्रों का सजीव मंचन किया।विद्यालय के प्राचार्य किशोर सिंह जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से देश ही नही विश्व मे भी अपार हर्षोल्लास एवं खुशी का माहौल है, भावनाओ का अदभुत ज्वार है,यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है,उसी परिपेक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक राम,सीता,लक्ष्मण, हनुमान, शबरी,वानर सेना और रावण का किरदार बन कर, रामलीला का मंचन किया। इस अवसर पर प्राचार्य के एस जैन,उप प्राचार्य श्री महेश शर्मा एवं प्राथमिक प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजुला धीर ने भगवान श्री राम एवं सीता बने पात्रों का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता पाटीदार किया, श्रीमती पदमा जोकरिया के सहयोग से विद्यार्थियों ने रामायण पर आधारित नाटिका का मंचन भी किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यार्थि उपस्थित थे।