logo

जावद में एक शाम राष्ट्र के नाम

Neemuchhulchal (रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी)✍️✍️ जावद में एक शाम राष्ट्र के नाम गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक एवंक्रीडा रंगमंच समिति के तत्वाधान में राष्ट्र के नाम राष्ट्रीय पर 26 जनवरी की शाम 7:00 बजे बस स्टैंड जावद पर फिल्मी गीत राष्ट्रीय गीतों पर झूमे झूम नाचे ऐसा माहौल बनाते हुए राष्ट्र को समर्पित राष्ट्र के नाम एक शाम कार्यक्रम रखा गया है संस्था के आयोजन करता बशीर पहलवान हरीश गिद्वानी संजय सोनी इंद्रमल नामदेव मोटा सोनी अयूब पहलवान अयूब मुल्तानी राजू पठान सतीश भट् तुलसीराम कीरपुरा सभी लोगों ने कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है संयोजक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति जावद जिला नीमच मध्य प्रदेश

Top