Neemuchhulchal (रिपोर्टर सुरेश नायक) ✍️✍️ निम्बाहेड़ा नगर के इश्क्काबाद (शिवाजी नगर) में कलश यात्रा निकाली गई। जिस पर श्री राम के नारों से पुरी कॉलोनी गूंज उठी साथ ही कॉलोनी वासी बैंड बाजे में श्री राम के भजनों पर जूम उटे और महिला व पुरुष श्री राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन में मगन होकर और नाचते गाते हुए श्री राम के नारे लगाते हुए कलश यात्रा निकाली गई! जिसमें सैकड़ो की संख्या में धर्म प्रेमियों ने भाग लिया। कलश यात्रा खाकर देव जी के मंदिर से शुरू हुई जो की कॉलोनी के मुख्य मार्गो से होते हुए! हनुमान मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। एवं आज 22-01-2024 पर हनुमान जी के मंदिर पर कलश स्थापना भी की जाएगी! कलश यात्रा को लेकर के सभी धर्म प्रेमियों ने यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया! इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे। साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहा!