Neemuchhulchal पढ़ें बाल मुकुंद नागर की खबर दूदरसी। पूरे देश में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अपार उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं आज 21 जनवरी को 11 बजे छोटी सादड़ी तहसील का गांव खेड़ा केसूंदा में भी लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला।आज राम-जानकी मंदिर से भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर कलशयात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी एवं छोटी सादड़ी पंचायत समिति के उप प्रधान विक्रम आंजना ने किया जो गांव के मुख्य मार्ग से कलशयात्रा प्रारंभ हुई जो पुनः श्री राम मंदिर पर समापन हुईं। गांव में जहां जहां से कलशयात्रा निकली लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।इस अवसर पर विक्रम आंजना भी भगवा रंग में रंग गए और भगवान श्री राम का ध्वज हाथ में लहराया और प्रभु श्रीरामके प्रति अपनी आस्था का इजहार किया। कलशयात्रा में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहन कर सर पर कलश धारण किया एवं पुरुषों ने भी भारतीय लिबास में भगवा ध्वज जिस पर भगवान श्री राम का चित्र अंकित था लहराते हुए नाचते गाते कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। शोभायात्रा का समापन श्री राम मंदिर पर हुआं भगवान को भोग लगाकर उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया ।कल 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी मंदिर की सजावट कर गांव में आतिशबाज़ी कर मिठाई बांटी जाएगी।