नयागांव (रिपोर्टर मुकेश प्रजापत) रविवार 21 जनवरी को सायं 07:00 बजे जावद चौराहा स्थित बालाजी मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया आज दिनांक 22 जनवरी को प्रातः 09:00 बजे प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन रखा गया है जो गाँधी चौक नयागाँव से प्रारंभ होगी जिसका समापन अपने निर्धारीत समय प्रात: 11 बजे गाँधी चौक प्रांगण मे ही रहेगा प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण गाँधी चौक नयागाँव मे दिखाया जावेगा . सायं 06:00 बजे से नगर मे भव्य रामधुन का आयोजन भी रखा जावेगा समस्त नगरवासीयों से अनुरोध हेै की आप अपने अपने घरों मे दीपक प्रज्वलित करने के पश्चात ही रामधुन सम्मिलित हो एवं इन सभी आयोजनों मे अधिक से अधिक संख्या मे भग्तगण पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावे एवं इस भव्य आयोजन के साक्षी बने प्रभु श्रीराम के आगमन पर अपने अपने घरों,प्रतिष्ठानो पर दीप अवश्य प्रज्वलित करे