Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह)✍️✍️ शासकीय कार्य मेल प्रवाही करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया जहां उसे आज नोटिस थमा दिया गया है। दरअसल पूरा मामला मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के पाली से निकलकर सामने आया है। जहा सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग के निरीक्षण में छात्रावास में अनियमितता मिली। वही इस पर सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग अखिलेश पांडेय ने आदिवासी बालक छात्रावास में पदस्थ छात्रावास के अधीक्षक को कार्य मे लापरवाही बरतने पर शोकाज नोटिस जारी किया है। वही अब सहायक आयुक्त ने जिले के पाली विकासखंड के ग्राम बकेली में स्थित बालक आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण किया था। जहा निरीक्षण में अधीक्षक राम प्रसाद बैगा अनुपस्थित मिले। छात्रावास में बच्चों से जानकारी ली, जिसमें यह पता चला है कि उनको मीनू के आधार पर भोजन नहीं दिया जा रहा है। छात्रावास के रहवासी बच्चे बीड़ी पीते भी मिले। वही अब छात्रावास में मिली लापरवाही को लेकर बालक छात्रावास बकेली के अधीक्षक राम प्रसाद बैगा के नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जहा सहायक आयुक्त अखिलेश पांडेय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिली हैं। जबाब मांगा गया है। जबाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।