logo

प्राण प्रतिष्ठा पर निकला भव्य जुलूस और लाइव प्रसारण देखा

Neemuchhulchal (रिपोर्टर मुकेश प्रजापत)✍️✍️ नयागांव रिपोर्टर मुकेश प्रजापत नगर परिषद नयागांव में दिनांक 21 जनवरी 2024 को रात्रि में भव्य सुंदर काण्ड का आयोजन जावद चोराया बालाजी मंदिर पर किया गया जिसमे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ओमप्रकाश जी सखलेचा भी उपस्थित हुए एवम 22 जनवरी 2024 को प्रात रामदेव जी मंदिर गांधी चौक परिसर में श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण बताया गया जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश जाट, उपाधक्ष्य हरीश धाकड़, पार्षद चांदमल मेघवाल, मदन माली,लीला बाई भील,प्रतिनिधि पवन बैरागी, विनोद धनगर, जितेंद्र पांडे, नारायण भील, नगर के गणमान्य नागरिक अनिल चौधरी, अभय जैन, विजय गायरी, शक्ति सिंह, जय सिंह जडेजा, सुंदरपाल,विनीत चौधरी, सुरेश धाकड़ , रामसिंह जाट मुकेश प्रजापत,बालू माली, सुरेश खारोल एवम नगर परिषद के कर्मचारी मोजूद रहे फिर साम 6 बजे सांवलिया मंदिर से श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमेें बेंड डोल पर श्रद्धालु नाचते कूदते हुए निकली जिसमे नगर व आसपास सेत्र की महिलाऐ बच्चे भग्तगण उपस्थित रहे

Top