Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह)✍️✍️ नौरोजाबाद // उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम महुरा ( गोगानगरी ) मे 14 जनवरी से 23 जनवरी तक श्री राम कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा था ,आज समापन दिवस की कथा में कथा वाचक देवी चंद्रकला( अयोध्या धाम) के द्वारा बॉली वध, लंका विध्वंस , रामसेतु निर्माण , कुंभकरण वध , मेघनाथ वध , रावण वध तथा भगवान श्री राम की राज्याभिषेक की कथा सुनाई गई , अपनी व्यास पीठ से कथा वाचक देवी चंद्रकला के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत वासियों को लगभग 500 वर्षों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बधाई दी गईं, कथा समापन के बाद महाराणा क्षत्रिय महासभा महुरा (गोगा नगरी ) के द्वारा संपूर्ण गांव में 21000 दीप प्रज्वलित कर एवं ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर अयोध्या जैसा माहौल बना दिया गया, ग्राम महुरा मे दीप प्रज्वलन के दौरान महाराणा क्षत्रिय महासभा गोगा नगरी के सभी राम भक्त भगवान श्री राम का जय घोष करते नजर आए , जिससे समस्त महुरा ग्राम राम की भक्ति में लीन हो गया