logo

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामपुरा में हुआ विशाल भोजन भंडारा

Neemuchhulchal (मुकेश राठौर की रिपोर्ट) ✍️✍️ प्रधानमंत्री द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया गया भारी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर दी बधाई कार्यक्रम स्थल पर भगवान श्री राम की महाआरती हुई प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हो रहे हैं धार्मिक आयोजन अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर देश प्रदेश के हर गांव शहर के लोगों में काफी उत्साह है । इसको लेकर नीमच ज़िले में अलग-अलग स्थान पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे है। मंदिरों में पूजा अर्चना और दीपक लगाएं जा रहे हे। इसी को लेकर रामपुरा नगर में विशाल भोजन भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें रामपुरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में लोगों ने शामिल होकर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम स्थल पर अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया इसके बाद भगवान राम की महा आरती की गई तथा भोजन स्नेह भोजभंडारे का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो दिन भर जारी रहा। भोजन भंडारे से लगा कर भजन संध्या तक पूज्य गरुदेव हरहर महादेव की उपस्थिति बनी रही। रात्रि में कहार भोई समाज के पंचायत भवन में भी महाआरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक माधव मारू ने भी शिरकत की तथा लालबाग में बालिकाओं द्वारा रंगोली बनाई गई, कार्यक्रम की अगली कड़ी में शाम को लालबाग़ में आयोजित भजन संध्या एवं दीपोत्सव कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे रामपुरा के लाल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा एवं क्षेत्र के विधायक श्री अनिरुद्ध माधव जी मारू ने कार्यक्रम में शिरकत कर मंच की शोभा बढ़ाई नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमति सीमा जी जितेन्द्र जागीरदार को बधाई शुभकामनायें दी, विधायक महोदय ने इस मोके पर बाला जी का भजन सुना कर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। अतिथियों के जाने के बाद भव्य आतिशबाजी के साथ मध्यरात्रि तक कार्यक्रम चलता रहा।

Top