logo

ग्राम गणेशपुर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुभ मुहूर्त में हुए रामलला विराजमान

Neemuchhulchal (रिपोर्टर दौलतराम मेघवाल)✍️✍️नीमच जिले के मनासा तहसील के ग्राम गणेशपुरा में शुभ मे हुए रामल्ला विराजमान सुबह ही प्रभात के साथ श्री राम मंदिर से सेकडो भक्तो के साथ भजन कीर्तन के सात कलश यात्रा पूरे गांव में निकली जहा भगवान श्री राम के जयकारे के साथ जुलूस पूरे गांव में शोभायात्रा निकली जहा सभी भक्त झूम उठे शोभायात्रा पूरे गांव में बैंड बाजे ढोल धमाके के साथ निकाल कर मंदिर पर पहुंचा जिसके बाद हवन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इसके बाद कहीं तरह की आहुतियां द्वारा हवन पूर्ण हुआ तत्पश्चात भगवान श्री राम माता जानकी की छवियां नवीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई देखने को नजरा यही मिला कि पूरे गांव में दिवाली का माहौल जैसा लग रहा था सभी भक्तों की खुशी बहुत ही गरमामई माहौल में बदली सी लग रही थी।

Top