Neemuchhulchal (रिपोर्टर महेंद्र सिंह राठौड़)✍️✍️ झांतला नगर की प्रथम महिला (सरपंच) श्रीमती पूजा- विनोद धाकड़ ने अयोध्या में रामलला मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा पर समस्त नगर वासियों को हार्दिक शुभ कामनाएं व बधाई प्रेषित सिंगोली :-मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की नगरी अयोध्या में श्री राम जी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर निर्माण की खुशी में झांतला के मंदिरों को बहुत की सुंदर तरीके से सजाया गया है। वही अलग-अलग मंदिरों में बेहद खूबसूरत तरीके से मनमोहक दीपमाला की गई है। गौरतलब है कि अयोध्या में भगवान श्री राम चंद्र जी के मंदिर निर्माण की तैयारियों को लेकर श्री राम भक्तों में बहुत ही श्रद्धा और उत्साह दिखाई दिया है। सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़ ने बताया की नगर में श्री राम भक्त पिछले कई दिनों से मंदिर निर्माण की खुशी को लेकर अलग-अलग तरीकों से अपनी श्रद्धा भावना प्रकट कर रहे हैं। ग्राम का प्रभावशाली पटेल मोहल्ला स्थित मुरलीधर मन्दिर से विगत 15 जनवरी से पूरे नगर में प्रभात व संध्या फेरी के दौरान रामधुन यात्रा निकाली जा रही है । नगर में श्री राम भक्तों द्वारा अयोध्या नगरी से आए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र भेट किए गए, वहीं नगर में शोभा यात्रा और कीर्तन समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है। *भगवान भोलेनाथ मन्दिर पर पूजा अर्चना व जलाभिषेक के साथ हवन कुंड पर आहुतियां लगाई* नई आबादी स्थित भोलेनाथ मन्दिर परिसर पर भोले के भक्तों ने सवेरे 9 बजे भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना एवं हवन कुंड पर आहुतियां लगाकर राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर जय जय श्रीराम के जयकारे बुलंद किये । हवन पूजा अर्चना के दौरान विधुत विभाग में पदस्थ भंवरलाल शर्मा सपत्नीक, श्रीमती ट्विंकल w%0 प्रदीप कुमार सैन, बाबूलाल छीपा सपत्नीक, गोपाल सोनी सपत्नीक , हरीराम वर्मा सपत्नीक द्वारा हवनकुंड में आहुतियां लगाई. इस दौरान धर्म कुमार तुरंगरिया , सोनू तुरंगरिया , नारायण खटीक ,राजू सौलंकी ने भी पूजा अर्चना में भाग लिया भोलेनाथ मन्दिर पर पूजा अर्चना के बाद नगर के पंचमुखी बालाजी पर बड़ा भव्य सुंदर कांड का पाठ आयोजित किया गया । इस दौरान सिंगोली तहसीलदार भगवान सिंह व थाना प्रभारी भूरालाल भाभर का नगर में गणमान्य नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया । इस दौरान पंचमुखी बालाजी परिसर में भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा गया. मोदी है तो मुमकिन है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आप सभी को बधाई- सरपंच पूजा देवी धाकड़ पूरे देश मे 22 जनवरी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है ।पूरे देश मे दिवाली का माहौल बना हुआ है । हर कोई अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है. देश के कोने कोने में राम भजन सुनाई दे रहे है . देश का बच्चा बच्चा राम नाम के नारे लगा रहा रहा है । यह मोदी है तो मुमकिन है । यह बात ग्राम पंचायत झांतला की सरपंच पूजा देवी धाकड़ ने सोमवार को अयोध्या में रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समस्त ग्राम झांतला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की है .