Neemuchhulchal (रिपोर्टर महेंद्र सिंह राठौड़)✍️✍️ सिंगोली:- 22 जनवरी को श्री रामजन्म भुमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सब सनातनी रामभक्त सुन्दर काण्ड,हनुमान चालीसा, रामधुन, भजन, कथा ,स्नेहभोज आदि धार्मिक आयोजन कर इस पल को यादगार बनाने में जुटे थे वही वन विभाग द्वारा भी इस पल को यादगार बनाने के लिए नीमच वन विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम वन समिति में सार्वजनिक धार्मिक स्थान पर पौधे लगाए ,इस अवसर पर जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा और ग्राम पंचायत सरपंच ताल के सरपंच श्री बबलू गुर्जर वनरक्षक नयन मालवीय एवं अन्य ग्राम वासियों की उपस्थिति में ग्राम वन समिति पीपलीखेड़ा में पौधा रोपण किया गया