Neemuchhulchal नीमच, कुकडेश्वर। कुकडेश्वर में चिट्ठी पर्ची और घोड़ी दाना का सट्टा सट्टेबाजो के द्वारा बेखौफ चलाया जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय पत्रकार हंसमुख बोहरा ने एक समाचार बनाया जिससे कुकड़ेश्वर के सट्टा कारोबार में पहुंच लगाया और इसके चलते बौखलाकर सट्टे के व्यवसाय में लिप्त सट्टेबाज भगवती प्रसाद उर्फ (सेटू) के ने सोमवार की शाम को पत्रकार भंवरलाल माड़ीवाल के संस्थान पर जाकर झगड़ा एवम् गाली गलोच करने लगा साथ ही पत्रकारों के हाथ पैर तोड़ने और परिवार के साथ अनहोनी करने की धमकी देने लगा। कुकड़ेश्वर में सट्टेबाजों का इतना आतंक है कि ये आम आदमियों के साथ-साथ पत्रकारों को भी एनडीपीएस में फसाने और महिला से झूठी रिपोर्ट करवाने की धमकी देते बाज नहीं आते। जिसका विरोध करते हुए आज कुकड़ेश्वर के स्थानीय पत्रकार प्रेस क्लब जिला नीमच के अध्यक्ष अजय चौधरी और कार्यकारिणी से मिले और श्री चौधरी ने सभी को साथ लेकर एडिशनल एसपी सिसोदिया से जिला मुख्यालय पर मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी को लिखित ज्ञापन के रूप में प्रस्तुत की जिस पर एडिशनल एसपी शिशु विद्यालय कार्रवाई करते हुए कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि उक्त सट्टा व्यवसायी के विरुद्ध कठोर कदम उठाकर न्यायोचित कार्रवाई की जाए।