Neemuchhulchal (रिपोर्टर सुरेश नायक) ✍️✍️ निम्बाहेड़ा नगर के ईशाक्काबाद ( शिवाजी नगर) में स्थित हनुमान मंदिर पर कलश स्थापना की गई! 5 दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन प्रात 12 बजे संतो के साथ ही कलश, ध्वजा आदि की बोलियां लगाई गई हनुमान मंदिर पर कलश चढ़ाने की सबसे बड़ी बोली 1,70000 रुपए किशन(बबलू) तेली पुत्र स्व श्री मुट्टूलाल तेली ने लगाकर के हनुमान मंदिर के शिखर पर अभिजीत मुहूर्त पर बजरंगबली के जयकारों के साथ कलश चढ़ाया गया इसके पश्चात महायज्ञ में यज्ञाचार्य आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आहुतियां दी गई इसके पश्चात महाआरती के बाद में महाप्रसादी का आयोजन शुरू हुआ! इस अवसर पर बड़ी संख्या में बजरंगबली के भक्त जन उपस्थित रहे!