logo

राम मय रहा करकेली मे गणतंत्र दिवस पर्व का आयोजन

Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह)✍️✍️✍️ नौरोजाबाद उमरिया जिले के ग्राम पंचायत करकेली प्रांगण में आन बान शान से लहराया तिरंगा! कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत करकेली की सरपंच संगीता भैया बहादुर सिंह के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत माता के तैल्य चित्र का पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी गई , तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जहाँ पर ग्राम पंचायत करकेली के आस पास के विद्यालय से आए छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मन मोहक प्रस्तुति दी गई. छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति को देखकर उपस्थित जनसमूह और अथिति गण देश भक्ति के रंग में रंग गए. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा देश भक्ति की प्रस्तुति के अलावा वर्तमान मे शोसल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहे भगवान श्री राम के गाने. मेरे घर राम आए है एवं युग राम राज का आया है के गाने मे शानदार प्रस्तुति गई, करकेली के सभी विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति को देखकर कार्यक्रम मे उपस्थित जनसमूह देश भक्ति एवं राम के नाम मे लीन हो गए, कार्यक्रम के अंत सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा सभी विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया, उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जनपद अध्यक्ष प्रियंका मून सिंह, जनपद सदस्य नवीन कठौतिया, समाजसेवी भैया बहादुर सिंह सहित गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित शिक्षक भी मौजूद रहे

Top