Neemuchhulchal नीमच। गण्तंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य शासकीय समारोह में कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा श्री सुशील ऐरन, विशेष लोक अभियोजक, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों, नीमच को उनके द्वारा नारकोटिक्स प्रकरणों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय हैं कि श्री सुशील ऐरन ड्रग प्रॉसिक्यूशन के क्षेत्र में लगभग 30 वर्षों से शासन की ओर से नारकोटिक्स प्रकरणों में सशक्त पैरवी कर रहे हैं तथा इनके द्वारा लगभग 300 से अधिक प्रकरणों में शासन का ठोस प्रतिनिधित्व किया गया हैं। श्री ऐरन के द्वारा अभी तक लगभग 60,000 किलोग्राम से अधिक मादक द्रव्यों के प्रकरणों का संचालन किया गया जो अपने आप में रिकॉर्ड हैं। ज्ञातव्य हैं कि श्री सुशील ऐरन अभियोजन के क्षेत्र में लंबे समय का अनुभव रखते हैं तथा अपनी निर्भिकता एवं ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। श्री ऐरन अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक, नीमच तथा विशेष लोक अभियोजक (एससी/एसटी एक्ट), मंदसौर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। नोटः- माननीय संपादक महोदय कृपया समाचार को मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित कर ड्रग की रोकथाम के क्षेत्र में अपना सहयोग प्रदान करें। प्रति, जनसम्पर्क अधिकारी, जिला-नीमच विषय-उक्त प्रेसनोट को सभी समाचार पत्रों में प्रकाशन हेतु। निवेदन है कि उक्त प्रेसनोट को समाज में संदेश देने के लिए सभी आवश्यक दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन कराए जाने हेतु प्रेषित है। कृपया प्रकाशन कराने का कष्ट करे।