logo

पार्षद खान के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया 75 वा गणतंत्र दिवस

Neemuchhulchal (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) ✍️✍️ निंबाहेड़ा 26 जनवरी, 2024 नगर के वार्ड नंबर 3 ईशाकपुरा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय पार्षद जावेद खान के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कर 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय विकास समिति के श्रीलाल जाट,मनोहर जाट सुनील जाट,अंकित जाट विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। प्रारंभ में विद्यालय स्टाफकर्मियों द्वारा सभी अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं ओपरणा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि जावेद खान ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की महत्वता के बारे में जानकारी प्रदान की।समारोह के पश्चात सभी बच्चों को मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर अनिल कुमार झंवर (प्रधानाध्यापक),राधेश्याम तेली(शारीरिक शिक्षक),रूपचंद जैन,कमलेश मीणा, सैयद मोहम्मद हनीफ,आशीष वशिष्ठ,कविता चौधरी, मनीषा यादव, धोली यादव, दीक्षा शर्मा, मोनिला तिवारी, सानिया,गितिका टांक, निशा प्रजापत,नितू विश्वास,अनीता धाकड़, एवम् अभिभावक गण उपस्थित थे।

Top