Neemuchhulchal (रिपोर्टर जाकिर हुसैन)✍️✍️ निम्बाहेडा 26 जनवरी 2024 यहां पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को सुबह राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री श्रीमान उदय लाल जी आंजना साहब की उपस्थिति में जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी,जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष रामकिशन चौधरी,पार्षद रोमी पोरवाल एवं कार्यालयकर्मी विष्णु मीणा का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। उदयलाल जी आंजना ने चारों को ओपरणा ओढ़ाकर एवं मिल्क केक से मुंह मीठा करवा कर बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, विधान सभा क्षेत्र युवक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष रविप्रकाश सोनी, जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं पार्षद मनोज पारख,विधानसभा क्षेत्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पार्षद राजेश सांड, शमशु कमर, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, विकास धाकड़, अतुल शारदा,रवि अग्रवाल, राहुल सुथार, आशुतोष टांक एवं कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन ने भी चारों को मिल्क केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।