logo

उदय फुटबॉल क्लब के शोएब खान जिला स्तर पर हुए सम्मानित पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना से लिया आशीर्वाद

Neemuchhulchal (रिपोर्टर जाकिर हुसैन)✍️✍️ पूर्व सहकरिता मंत्री उदय लाल आंजना ने फुटबॉल खिलाड़ी खान को दी शुभकामनाएं निंबाहेड़ा 26 जनवरी 2024 नगर के होनहार प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी शोयब खान पिता रफीक खान को चितौड़गढ़ में आयोजित 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। पेच एरिया स्थित कार्यालय पर शनिवार को शोयब खान ने राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल जी आंजना एवं जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण जी आंजना से आशीर्वाद प्राप्त किया। उदय लाल जी आंजना एवं पूरण जी आंजना ने शोयब खान को ओपरणा ओढ़ाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपस्थित विधानसभा क्षेत्र पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पालिका पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधान सभा क्षेत्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, जॉइंट सेक्रेटरी एवं उदय क्लब के कोच इफ्तेखार अहमद,शोयब के पिता एवं उदय एकेडमी संचालक रफीक खान, आबिद खान ठेकेदार, राहुल सुथार,आशुतोष टांक एवं कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन आदि ने भी शोयब को मुंह मीठा करवा कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण जी आंजना के प्रयासों से निम्बाहेड़ा फुटबॉल नगरी के नाम से प्रसिद्ध होने की और तेज़ी से अग्रसर है। पूरण आंजना के निर्देशन में क्लबों के सैकड़ो फुटबॉल खिलाड़ी निरंतर नगर के जनता मैदान में ग्रॉस फील्ड पर प्रैक्टिस करके अपने खेल प्रदर्शन में लगातार सुधार करते हैं इन्हीं में से कई बालक–बालिकाओं खिलाड़ीयों ने बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर नगर और जिले का नाम रोशन किया है।इसी क्रम में नगर के कई बालक और बालिकाओं को 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया एवं नगर के होनहार प्रतिभाशाली खिलाड़ी शोयब खान पिता रफीक खान को मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित हुई अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने पर आज चित्तौड़गढ़ में गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री,जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा शोयब खान को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि शोएब खान निंबाहेड़ा के उदय फुटबॉल क्लब के होनहार फुटबॉल खिलाड़ी है और अपने साथियों के साथ ग्रॉस फील्ड में प्रतिदिन फुटबॉल की प्रैक्टिस करके अपने खेल प्रदर्शन में लगातार इज़ाफा करते हैं। शोएब खान के जिला स्तर पर सम्मानित होने उनके परिवारजन सहित पूरे जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई। सभी ने शोएब की खेल प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

Top