logo

गुरु गोविन्द सिंह का जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Neemuchhulchal (Riporter हुकुम सिंह )✍️✍️✍️ नौरोजाबाद // उमरिया जिले के नौरोजाबाद के गुरु सिंह सभा द्वारा दसवें गुरु सरबंसदानी,श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 357 व प्रकाश पर्व बड़े उत्साह श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया,कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारे में भजन कीर्तन के साथ किया गया, तत्पश्चात सभी समाज जनों के द्वारा सामूहिक अरदास की गई, अरदास के उपरांत गुरुगोविंद सिंह जी का अटूट लंगर लंगर का आयोजन किया गया, जिसे सभी लोगो ने भाव के साथ ग्रहण किया, लंगर के उपरांत सिंह सभा नौरोजाबाद के द्वारा गुरुद्वारे से नगर मे सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह की शोभा यात्रा निकाली गईं, शोभा यात्रा के दौरान सिख धर्म के लोगों के द्वारा भजन, कीर्तन, गुरु ग्रंथ साहब को ले जाना और एक कुशल योद्धा गुरु गोविन्द सिंह जी को श्रद्धांजलि के रूप में मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया,शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः शोभा यात्रा का समापन गुरुद्वारे में किया गया, गुरु गोविंद सिंह का जन्म उत्सव मनाना सिख धर्म के लोगों के लिए बहुत ही ख़ास रहता है क्योंकि गुरु गोविन्द सिंह एक दूरदर्शी नेता के प्रतीक थे जिन्होंने न केवल सिख समुदाय को मजबूत किया बल्कि अत्याचार और अन्याय के खिलाफ भी खडे हुए, गुरु गोविंद सिंह जी वर्ष 1699 मे दीक्षित सिखों के एक समुदाय, खालसा पंथ के लिए प्रसिद्ध है खालसा की रचना साहस, निस्वार्थता,और धार्मिकता के प्रति समर्पण की भावना के प्रतीक है कार्यक्रम के दौरान सिख समुदाय नौरोजाबाद के द्वारा बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह,कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैद्य , एवं सी ओ जिला पंचायत उमरिया ईला तिवारी का शाल और श्रीफल के द्वारा सम्मानित किया गया, उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैध, जिला पंचायत सी ई ओ ईला तिवारी, नौरोजाबाद गुरुद्वारे के सेवा दार जसवंत सिंह सिद्धू, मनीष ज्ञानी, हीरा जेठाई, मनदीप कौर सहित सैकड़ो की संख्या मे सिख धर्म के लोग मौजूद रहे,

Top