Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह)✍️✍️✍️ उमरिया नौरोजाबाद// जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत धनवार स्थित खेर माता मंदिर प्रांगण में 29 जनवरी सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकली गई एवं बैठकी प्रारंभ हुई थी, इसी प्रकार कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए द्वितीय दिन 30 जनवरी को शिव पार्वती विवाह भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ। श्री राम कथा महायज्ञ का आयोजन श्री महाराणा क्षत्रिय उत्सव समिति धनवार के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देश के प्राप्त कथा वाचिका आराध्या दीदी जी श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को संगीत श्री राम कथा का रसपान कराया जा रहा है। 31 जनवरी को श्री राम जन्म उत्सव, 01 फरवरी को सीताराम विवाह उत्सव, 02 फरवरी को श्री राम वनवास, 03 फरवरी को केवट प्रसंग एवं शबरी कथा, 04 फरवरी को पावन राज्य अभिषेक, 05 फरवरी हवन चढ़ोत्री कन्या भोजन एवं विशाल भंडारा किया जाएगा। 29 जनवरी से 05 फरवरी तक श्री राम कथा महायज्ञ का आयोजन श्री महाराणा क्षत्रिय उत्सव समिति धनवार के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कथा वाचिका आराध्या दीदी जी श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को संगीत श्री राम कथा का रसपान कराया जाएगा वही 05 फरवरी को विशाल भंडारे का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। एवं इस अवसर पर सभी धर्म प्रेमियों से धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पूर्ण लाभ अर्जित करने की अपील की गई है। पूजा एवं परायण प्रतिदिन सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। तथा साथ ही इस धार्मिक आयोजन के दौरान कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा।