logo

मुनिश्री ससंघ का हुआ नगर में मंगल प्रवेश

Neemuchhulchal (महेंद्र सिंह राठौड़)✍️✍️ सिंगोली:- नगर में परम पूज्य श्रमणाचार्य श्री108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सद्भाभाव सागर जी महाराज व मुनिश्री संकल्प सागर जी महाराज का 2 फरवरी शुक्रवार को प्रातः काल 9 बजें नगर में मंगल प्रवेश हुआ नगर में पहले से विराजमान मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज ने मुनिश्री ससंघ से मंगल मिलन हुआ व समाजजनों ने मुनिश्री कि अगवानी की मुनिश्री को लेने नगर के चोराह तक गये वाहा से ढोल ढमाको के साथ नगर में होते हुए मन्दिर जी पहुंचे जहा पर तीनों महाराज जी के मंगल प्रवचन हुए मुनिश्री का मगल विहार अनु नगरी रावतभाटा की और चल रहा है जहा पर रावतभाटा मे आगामी 6 फ़रवरी से 10 फरवरी तक पन्चकल्याणक महोत्सव होने जा रहा है जहा पर परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ 36 पिच्छी का सानिध्य मिलेगा इतने बड़े ससंघ का मंगल सानिध्य पहली बार मेवाड़ प्रान्त को मिल रहा है जिसमें क्षेत्र मे खुशी और उत्साह का माहौल बना हुआ है मुनिश्री ससंघ का नगर मे प्रवेश के दोरान जगह जगह समाजजनों ने मुनिश्री ससंघ का पाद प्रक्षालन व आरती उतारी गई इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे

Top