सिंगोली। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे स्थायी वारण्ट तामीली अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय, जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक कैलाश चोहान के नेतृत्व में सिंगोली पुलिस टीम द्वारा विगत 03 वर्षों से प्रकरण क्रमांक 1563/2019 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में फरार चल रहे स्थायी वारण्टी मनीष पिता राजकुमार जाति बंजारा उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 04 केशवनगर सिंगोली को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। नाम वारण्टी:- मनीष पिता राजकुमार जाति बंजारा उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 04 केषवनगर सिंगोली। सराहनीय कार्य:- उक्त कार्य में थाना प्रभारी सिंगोली कैलाश चौहान, प्रआर. 315 मनोज झाला, प्रआर. 218 कन्हैयालाल राठौर की सराहनीय भूमिका रही।