Neemuchhulchal (रिपोर्टर मुकेश राठौर)✍️✍️ सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम सभी विधाओं का प्रस्तुतिकरण - सत्यनारायण गोयल.... चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता व रंगारंग वार्षिकोत्सव सम्पन्न..... नीमच/बोरखेड़ी कलां - शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक सभी पहलुओं से बालक, बालिकाओं का विकास ब्राइट मून इंग्लिश स्कूल बोरखेड़ी कलां में सतत हो रहा है पूर्व में मुझे गणेशोत्सव में आने का अवसर मिला बच्चों की कलात्मक गतिविधियां देखकर मन आत्मविभोर हो गया। नन्हे नन्हे बच्चों को मंच पर खड़ा करना और उसके द्वारा डांस या नाटक का प्रस्तुतिकरण करवाना बहुत कठिन है परंतु विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाएं भरसक प्रयास के द्वारा असंभव को भी संभव बनाने का जज्बा रखते है जिसका उदाहरण आज देखने को मिला नन्हे नन्हे बच्चे देशभक्ति व भजनों पर बड़ी ही आकर्षक प्रस्तुतियां दे रहे है यह विद्यालय परिवार का अथक प्रयास है और इसके लिये यह सभी धन्यवाद के पात्र है। उक्त विचार चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के तृतीय दिवस वार्षिकोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में ब्राइट मून इंग्लिश स्कूल बोरखेड़ी कलां में सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल (सत्तू भैया) ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान नीमच, सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल नीमच, आर्मी सेवानिवृत्त मनोहरसिंह रावत नरसिंहपुरा, सरपंच गोपाल रावत थडोली, समाजसेवी रतनलाल अहीर ढोलपुरा, समाजसेवी शिवकरण पाटीदार बोरखेड़ी कलां, समाजसेवी रामेश्वर धनगर बोरखेड़ी कलां, समाजसेवी तुलसीराम पाटीदार, विद्यालय समिति अध्यक्ष गोविंदप्रसाद कारपेंटर ने मां सरस्वती और भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय संचालक ज्ञानेन्द्र कारपेंटर एवं सांस्कृतिक गतिविधि प्रमुख दिलीप पाटीदार जावी ने अतिथियों का स्वागत कुमकुम तिलक, श्रीफल, पुष्पमाला व भगवान श्रीराम दरबार का चित्र भेंट कर किया। वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालयीन बालक, बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, राम आएंगे (पेरोड़ी), बून्द बून्द मिलकर, माता आवारा, ओ माता पिता तुम्हे वंदन, तलवारों पर सर वार दिए, रजवाड़ी ढोल (पैरोडी), यह देश है वीर जवानों का, वो कृष्णा है, आल इज वेल, मस्ती की पाठशाला (नाटक), सोशल मीडिया एक बुराई (नाटक), बाबूराव हास्य (नाटक), राधाकृष्ण पेरोडी, दादाजी की छड़ी, आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं, मितवा, रंगीलो मारो ढोलना, बन्नी थारों चांद सरिको, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, आओ बच्चों तुम्हे , रूप कुंवर, मेरा रंग दे बसंती चौला, पधारो बाई सा, चांद रुपाला, में निकला गड्डी लेकर, घूमर, माता भवानी, गणपति बप्पा मोरिया, ओ मेरी माँ, काली काली गड्डी सहित अनेक राजस्थानी गीत, लोकगीत, भजन पैरोडी, देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहना की। चार दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दो दिवस खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़चढ़कर सहभागिता की। प्रतियोगिता के अंतर्गत एकल गीत, मेंहदी, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लँगड़ी दौड़, तीन तांग दौड़, मटकी दौड़, चम्मच रेस, चेयर रेस, मेढ़क दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, कबड्डी, खो खो, रस्साकशी, मेहंदी सहित अनेक प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से संस्था प्रधान श्रीमती संगीता कारपेंटर, सुश्री गायत्री शर्मा, सुश्री प्रियंका बैरागी, श्रीमती रमा जैन, श्रीमती गायत्री यादव सहित बाल केबिनेट के बच्चों का पूरे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन चन्द्रपाल जोशी मडावदा ने किया। अंत के आभार विद्यालय संचालक ज्ञानेन्द्र कारपेंटर ने माना। उक्त जानकारी विद्यालय सांस्कृतिक गतिविधि एवं प्रचार प्रमुख दिलीप पाटीदार जावी ने दी।