Neemuchhulchal (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) ✍️✍️ निम्बाहेड़ा 3 फरवरी 2024 नगर के किंग्स क्रिकेट कल्ब द्वारा राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान मे तीन दिवसीय किंग्स ट्रॉफी टैनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को *जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पूरण जी आंजना* के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। वहींं पालिका पार्षद जावेद खान, जिला क्रीड़ा परिषद पूर्व सदस्य मुकेश पारख एवं जिला फुटबॉल संघ के सेकेट्री फैसल खान विशिष्ट अतिथि के रुप में मंचासीन थे। *मुख्यातिथि पूरण जी आंजना* ने दोनों टीमों के बीच टॉस करवाकर एवं बैट से शॉट लगाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल को खेल भावना से खेलने की बात कही। क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम दिन छह मैच आयोजित हुए जिसमें महादेव क्लब vs विन 11 के मैच में महादेव क्लब जीता,आर.डी नवाब क्लब vs ईगल स्टार के मैच में आरडी क्लब जीता,ड्रीम 11 vs जे एम डी के मैच में ड्रीम 11 जीता,ब्लास्टर क्लब vs मदर्स क्लब के मैच में ब्लास्टर क्लब जीता,अंगारा क्लब vs पूरा वॉरियर्स के मैच में अंगारा क्लब जीता एवं 11 स्टार vs डेरिंग क्लब के मैच में 11 स्टार क्लब विजयी रहा। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर अतिथियों के पहुंचने पर आयोजन कमेटी कि और से मदर्स और वुल्फ क्रिकेट कल्ब के शकील अहमद द्वारा मुख्यातिथि पूरण आंजना सहित सभी अतिथियों को केसरिया उपरणा पहनाकर स्वागत अभिन्ंदन किया गया। इस दौरान कमेटी के इमरान खान, अरकम खान, सोहेल खान, सोहेल अहमद, मोईन शेख, अरशद शेख,अवेज खान, बाला, शाहिन भाई, गौरव, साहिल खान सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट खेल प्रेमी मोजुद थे।कार्यक्रम का संचालन और मैच की कोमेंट्री मोहम्मद हुसैन उर्फ भाईजान द्वारा की गई।