logo

शासकीय महाविद्यालय जीरन में आयोजित अंतर महाविद्यालयीन संभाग स्तरीय पुरुष सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में मंदसौर रही विजेता

Neemuchhulchal ✍️✍️ (जीरन से मुकेश अहिरवार की रिपोर्ट) शासकीय महाविद्यालय जीरन में विक्रम विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर सत्र 2023-24 के अनुसार अंतर महाविद्यालयीन संभाग स्तरीय सॉफ्टबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन श्री लक्ष्मण सिंह भाटी विधायक प्रतिनिधि पूर्व भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष के मुख्य आथित्य में व विशेष अतिथि भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, मंडल महामंत्री व पार्षद प्रतिनिधि किशन पार्षद, प्रतिनिधि दिलीप सुथार, राजेश लक्षकार,पत्रकार विपिन पुरोहित,विनोद सांवला,प्रभारी प्राचार्य दिव्या खरारे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में आयोजक महाविद्यालय टीम जीरन सहित शाजापुर, हाटपिपल्या, उज्जैन, भानपुरा, मंदसौर कुल छ: टीम व ट्रायल्स हेतु केपी महाविद्यालय देवास, माधव महाविद्यालय उज्जैन, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के खिलाड़ी ने सहभागिता की। खिलाड़ीयों के दल के साथ श्री राजू कुमार श्री अनिल बगेरवाल (भानपुरा), डॉ युगल किशोर शर्मा (हाटपिपल्या), सुरेश जाट (शाजापुर), व ऑफिशियल मो. इरफान, आदिल मंसूरी, गौरव चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उन्नति कौशल, प्रतुपाल सिंह पंवार ने किया प्रतियोगिता ट्रॉफी पर मंदसौर के कब्जा किया, उपविजेता शाजापुर टीम रही। कार्यक्रम का आभार जीरन महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी दिनेश सैनी ने किया । इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टॉफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चन्द्रावत ने दी।

Top