Neemuchhulchal ✍️✍️(रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत जी एम काम्प्लेक्स मे 5 फ़रवरी से 14 फ़रवरी तक श्री राम कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज ऐतिहासिक शोभा कलश यात्रा के साथ हुई, कलश शोभा यात्रा की शुरुआत आज दोपहर 4 बजे कथा स्थल से हुई, यह यात्रा गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ जी एम काम्प्लेक्स शिव मंदिर से शुरू हुई, जो नौरोजाबाद नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए खेरमाता मंदिर पांच नंबर पहुंची, जहाँ पर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना के बाद शोभा कलश यात्रा खेरमाता मंदिर से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए, यात्रा का समापन कथा स्थल मे वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ हुआ, तत्पश्चात कथा के प्रारंभ में कथा वाचक राधा स्वामी जी महाराज के द्वारा उपस्थित श्रोताओं को ग्रन्थ की महिमा सुनाई गईं, श्री राम कथा कमेटी प्रमुख उमा शंकर तिवारी ने बताया की आज ऐतिहासिक कलश शोभा यात्रा के साथ श्री राम कथा महायज्ञ शुरुआत हुई,,6 फ़रवरी को शिव विवाह की कथा,7 फ़रवरी को भगवान श्री राम की जन्मोत्सव की कथा,8 फ़रवरी को भगवान श्री राम के बाल लीला की कथा,9 फ़रवरी को भगवान श्री राम के विवाह की कथा,10फ़रवरी वन गमन एवं केवट संवाद की कथा ,,11फ़रवरी को भरत चरित्र की कथा,12 जनवरी को शबरी प्रसंग की कथा,13 फ़रवरी को सुंदर कांड, एवं श्री राम राज्याभिषेक की कथा सुनाई जाएगी, 14 फ़रवरी को हवन पूजन, के साथ विशाल भंडारे आयोजन किया जाएगा,