Neemuchhulchal ✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) नौरोजाबाद // उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत नौरोजाबाद स्टेशन से 2 कि.मी की दूरी पर स्थित धरतिन माता बिरासनी देवी मंदिर सेमरहा धाम मे शिव महापुराण एवं रूद्र पंच कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम के बारे मे धरतिन माता मंदिर के प्रमुख हुकुम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की शिव महापुराण की ऐतिहासिक कलश यात्रा दिनांक 11/2/2024 को होंगी, तत्पश्चात शिव महापुराण के कथा वाचक पंडित कुलदीप शास्त्री ( वृंदावन धाम ) के द्वारा 11 दिवसीय शिव महापुराण मे भगवान शिव के अलग-अलग चरित्रो का वर्णन किया जाएगा, शिव महापुराण का समापन दिनांक 22/2/2024 को हवन, कन्या पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ होगा,