Neemuchhulchal ✍️ (रिपोर्टर मुकेश राठौर) पालसोड़ा मालवा मेवाड़ घाणावार तेली समाज के द्वारा 18 वा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं तुलसी विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को महामाया भादवामाता के पावन धरा पर आयोजित किया जायेगा जिसको लेकर आयोजित समिति द्वारा तैयारिया की जा रही है सामुहिक विवाह सम्मेलन अध्यक सत्यनारायण पंडियार पालसोड़ा मीडिया प्रमुख निर्मल राठौर (जग्गाखेड़ी) दीपक राठौर (गुंदारिया पालसोड़ा) व मुकेश राठोर रामपुरा ने बताया कि विवाह आयोजन में समिति व समाजजन के द्वारा जोड़ों का पंजीयन किए जा रहे हैं इस महाकुंभ सामुहिक विवाह सम्मेलन में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के हजारों स्जाति बंधु किस पुनीत अयोजन में सह भगिता करेगे *निम्बाहेड़ा के चारभुजा मंदिर को दिया लग्न पत्रिका* घाणावार तेली समाज द्वारा सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति ने तुलसी विवाह के पवित्र अयोजन शनिवार को निम्बाहेड़ा के भगवान चारभुजानाथ मंदिर पहुंचे समिति व समाजजन बंशीलाल राईवाल, उदयलाल नेणावा , बंशीलाल ,मनोहर दशोरा विष्णु जुलानिया, मोडीराम, पंडियार, नाथूलाल , मदन पंचोली, लवकुश कुराडिया कन्हैयालाल दशोरा जगदीश कानुडा भगवान श्री चारभुजानाथ के मंदिर लग्न लेकर पहुंचे।समिति के समर्थकों व भक्तों ने भगवान श्री चारभुजानाथ को सामूहिक विवाह सम्मेलन में शुभ मुहूर्त में बारात लेकर आने का न्योता दिया।