logo

मां बिरसिनी मंदिर निपनिया में विशाल कलश शोभायात्रा के साथ शिव महापुराण कथा एवम रुद्र पंच कुंडीय महायज्ञ प्रारंभ

Neemuchhulchal ✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) मां बिरासिनी मंदिर से निकल गई ऐतिहासिक झांकी रही आकर्षण का केन्द्र मां ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा के संस्थापक/प्रधान पुजारी जी की रही उपस्थित उमरिया जिले अन्तर्गत नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन से महज दो किलोमीटर दूर स्थित कल्चुरी प्रतिमा के रुप में स्थापित मां बिरासिनी धरतिन माता मंदिर नाम से सुप्रसिद्ध है आज से मां के दरबार में शिव महापुराण कथा एवम रुद्र पंच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन मां बिरासिन सेवा समिति एवम समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में कथावाचक पूज्य पं. कुलदीप शास्त्री जी श्रीधाम वृंदावन , यज्ञाचार्य श्री आनंदकृष्ण भारद्वाज जी महराज जी द्वारा कार्यक्रम आयोजित हों रहा है आज़ विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमे हजारों भक्त महिलाएं बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए। आगे बैंड नगाड़ों के साथ रथ पर सवार कथावाचक, यज्ञाचार्य महराज , उनके पीछे एक परिवेश में क्षत्राणियां हाथो में रखे तलवार सर पर बांधे पगडी नाचते झूमते तलबार चलाते हुए, उनके पीछे की कड़ी में महिलाएं सर पर रखे मंगल,सुन्दर, सुसज्जित कलस मुख से गाती हुए मंगल गीत, उनके पीछे लहराते ध्वजा पताखा, जयघोष करते भक्त शोभायात्रा को जो देखता देखता ही रह जाता। मौसम बार बार करवट बदलते हुए लेकिन भक्तो के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। मंगल कलश शोभायात्रा मां बिरासिनी जी की बड़े विधिविधान से पूजा आराधना करते हुए यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर पूरे सेमरहा टोला को भ्रमण करते हुए ग्राम निपनिया में, मंदिरहा तालाब, खेर माता मंदिर, परिसर होते हुए पूरा ग्राम भ्रमण कर यज्ञ स्थल में समापन किया गया। लोगों में भारी उत्साह देखा गया।

Top