logo

पीड़िता महिला ने जनसुनवाई में लगाई न्याय की गुहार, जमीन पर से कब्जा छुड़ाने दिया ज्ञापन

नीमच। में मंगलवार को कलेक्ट्रेट मैं जनसुनवाई का कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का दौर चला रहा। जिसमें एक पीड़िता महिला द्वारा कृषि भूमि को विपक्षी को गिरदावर एवं तहसीलदार द्वारा हांकने के लिए मना करने के बावजूद भी जबरन उसे अवैध रूप से ट्रैक्टर द्वारा करने एवं सभी विपक्षी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने व मेरी कृषि भूमि पर कब्जा किया गया। वह,पीड़िता महिला अपनी समस्या लेकर पहुंची। जहां जनसुनवाई में कलेक्टर मयंक अग्रवाल के नाम ज्ञापन दिया। पीड़िता महिला ने बताया कि मे गरीब और विकलांग हु। और मेरी जमीन पर कब्जा किया गया इस मामले को लेकर मैंने पहले भी रामपुरा तहसीलदार को अवगत कराया था।लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। और में कृषि करती हूं और खुद का भरण पोषण भी खुद ही करती हूं। और मेरे कहने के बावजूद भी मेरी जमीन पर कब्जा कर ट्रैक्टर से जमीन बुवाई कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। वही, रामचंद्र पिता गणेश भगली बाई पति रामचंद्र अशोक पिता रामचंद्र अहिरवार इनके विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण भी चल रहा है। फिर भी बापू पिता पूरा लाल अहिरवार के लड़के सुरेश अहिरवार ने ट्रैक्टर से कृषि भूमि को अवैध रूप से हकाई कर दी। साथ ही पीड़िता महिला ने यह भी बताया कि मैं खेत पर अकेली रहती हूं। मेरी जान को खतरा हो सकता है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। एवं झगड़ा या भारी विवाद हो सकता है। जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन रहेगा।

Top