रिपोर्ट- कमलेश शर्मा निराकरण योग्य शिकायतों का समाधान नहीं करने पर होगी कार्यवाही ---मंदसौर। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सुशासन भवन स्थित सभागृह में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निराकरण योग्य शिकायतों का समाधान नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही अगर शिकायतों को नहीं देखने पर भी कार्यवाही होगी। शिकायतों का जवाब भी सोच समझकर एवं जांच के पश्चात सबमिट करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रसूति सहायता तुरंत प्रदान की जाए। शिकायतों का निराकरण कर प्रगति लाए इसके लिए अगले मंगलवार को को पुनः समीक्षा होगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।