नीमच पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनासा तहसील के ग्राम कड़ीआन्त्री के ग्रामीणों द्वारा एकत्रित होकर विमुक्त युवा संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मंगल चौहान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के नाम डीएसपी विमलेश उइके को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया कि गांव कड़ीआन्त्री के चार युवक जो कि ड्राइवर हैं। चारों चेतक लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो कि दिल्ली की कंपनी है उसमें ट्रक चालक का कार्य करते हैं और अपने-अपने ट्रकों में दिल्ली से कार लोडिंग करके बेंगलुरु गए थे जामुन के द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2023 को का रे सकुशल निर्धारित स्थान पर खाली कर गाड़ियां बेंगलुरु में पार्किंग में खड़ी कर दी थी तभी शाम को अचानक अज्ञात व्यक्ति जो कि करीब चार-पांच लोग थे स्कॉर्पियो लेकर आए और गाड़ी मध्य प्रदेश की पासिंग थी उक्त अज्ञात व्यक्ति उक्त चारों ड्राइवरों को अपने साथ उठा कर ले गए जिसकी जानकारी हमें उनके साथ गए अन्य ड्राइवरों से हुई है जिसके पश्चात हमारा चारों ड्राइवर से निरंतर उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया किंतु वह अपना फोन नहीं उठा पा रहे हैं जिससे हमें आशंका है कि अज्ञात व्यक्ति इन चारों के साथ कोई भी घटना का रीत कर सकते हैं। ग्राम कढ़ी आतरी ग्रामीणों व चारों ड्राइवरों के परिजनों द्वारा एसपी कार्यालय में एकत्रित होकर ज्ञापन दिया वह मांग की गई कि जल्द से जल्द इनका पता लगाया जाए लापता हुए ड्राइवर रोहित पिता नाहर सिंह मारू अंकित पिता बने सिंह मालवीय रितिक पिता विनोद मालवीय राहुल पिता उत्तम मारू है।