logo

ग्राम जाट में भगवान श्री देवनारायण के 1112 वे जन्मोत्सव पर श्रद्धालु भक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

Neemuchhulchal ✍️ ✍️ ( रिपोर्टर सत्यनारायण सुथार) जाट ग्राम जाट में गुर्जर समाज के आराध्य भगवान श्री विष्णु के अवतार श्री देवनारायण भगवान का 1112 वॉ जन्मोत्सव गुर्जर समाज द्वारा बड़े ही हर्षोउल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री देवनारायण की मंदिर पर पूजा अर्चना के पश्चात माता साडू व श्री देवनारायण की तस्वीर को एक सुसज्जित रथ में विराजमान करके बड़ी संख्या में उपस्थित गुर्जर समाज सहित सर्व हिंदू समाज के श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तों द्वारा डी.जे. एवं बैंड बाजे के साथ सुमधुर भजनों की धुन पर नाचते गाते, श्री देवनारायण के जयकारे लगाते सभी प्रमुख मार्गो से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जो अति प्राचीन किले पर स्थित देवनारायण मंदिर से प्रारम्भ होकर चांदनी चौक, बड़ा मंदिर,सदर बाजार,आसन चौक,गैर चौक,होते हुए पुरानी रेंज चौकी देवनारायण मंदिर पहुंची जहाँ पर रथ मे विराजित देव नारायण के बाल स्वरूप की पूजा आरती की गई वहाँ से पुनः शोभायात्रा माली मोहल्ला होते हुए पुनःमंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुई। जहां महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की गई।

Top