Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) संघ स्थविर,जिनागम सेवी, सुविशाल गच्छाधिपति, प.पू.आचार्य भंगवत श्री.दोलत सागर सूरीश्वरजी म.सा. का पूना महाराष्ट्र में आज सुबह 10.31 बजे समाधि पूर्वक कालधर्म हुआ है। आपके अंतिम दर्शन हेतु पुज्यश्री का पार्थिव देह..सुजय गार्डन जैन संघ, मुकुंद नगर, पुणे में कल दिनांक 19 फरवरी को सुबह तक रहेगा। तत्पश्चात पुज्यश्री की पालखी : यात्रा सुजय गार्डन से आगम मंदिर, कात्रज जाएगी।