logo

जालोर जिले के चयनित 129 स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार अवार्ड से हुए सम्मानित

रिपोर्ट - श्रवण लुकड जालोर जालोर (28/02/2023) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार 3 से 5 नवम्बर, 2022 को श्री आशापुरी माता मन्दिर मोदरान में आयोजित हुए राज्य पुरस्कार अवार्ड जाँच शिविर में चयनित हुए जालोर जिले के 120 स्काउट एवं 19 गाइड को जयपुर में राज्य पुरस्कार अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्काउट के सी.ओ. एम.आर.वर्मा ने बताया कि राज्य पुरस्कार अवार्ड जाँच शिविर में चयनित 129 स्काउट गाइड में 4 स्काउट व 2 गाइड जिनमें विजय कुमार, प्रद्युम्न सिंह, मोहित कुमार, अरिहन्त राजपुरोहित स्काउट रा.उ.मा.वि. कुआरडा एवं सुश्री मिनाक्षी व मीरा कुमारी गाइड रा.उ.प्रा.वि. कारोला सांचौर से स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र जगतपुरा, जयपुर में आयोजित हुई राज्य पुरस्कार अवार्ड रैली में जिले के स्काउट गाइड बखेडूराम स्काउटर एवं श्रीमती रुकमणी गाइडर के नेतृत्व मे सम्मिलित हुए। इस अवॉर्ड रैली में राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा जिले के स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Top