Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) सकल जैन श्री संघ कुकड़ेश्वर द्वारा इस सदी के भगवान आज के युग दो जैनाचार्य के मोक्ष गामी होने पर श्री कुकडेश्वर पारसनाथ तीर्थ की धन्य धरा पर सकल जैन समाज द्वारा शोक गुणानुवाद सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की श्वेतांबर जैन संत गच्छाधिपति आचार्य भगवान परम पूज्य दौलत सागर सुरीश्वर जी महाराज के 103 वर्ष की आयु में मोक्ष गामी होने पर एवं दिगंबर जैन समाज के आचार्य विद्यासागर जी महाराज साहब युग निर्माता जैन अजैन व भारतीय संस्कृति को जीवित रख हर जन को दिशा देने वाली दो महान विभूतियां के चले जाने पर देश में ऐसी विभूतियों की क्षतिपूर्ति होना संभव नहीं है। कुकडेश्वर जैन उपाश्रय में सकल जैन समाज के द्वारा शोक व्यक्त किया उक्त अवसर पर मूर्ति पूजन जैन संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बाबेल, दिलीप पटवा,कोषाध्यक्ष विवेक पटवा, सचिव संजय मारू, विनोद मारू, बंटी पटवा, पत्रकार मनोज खाबिया ,आभा मारु आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की एवं शोक सभा में आपके जीवन पर प्रकाश डाला एवं नवकार मंत्र आराधना से श्रद्धांजलि अर्पित की।