Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) विश्वकर्मा सुथार समाज के मंदिर अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्वकर्मा कुकडेश्वर ने देते हुए बताया कि समस्त सकल छोकरा सुथार समाज बंधुओं के आस्था और श्रद्धा के केन्द्र आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जन्म जयंती प्रतिवर्षानुसार इस बार भी हषोल्लास से मनायीं जायेंगी। उक्त संबंध में बड़े हर्ष के साथ निवेदन है कि हमारे आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती रामपुरा स्थित श्री विश्वकर्मा केशव राय मंदिर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया हैं। जिसके तहत दिनांक 21 फरवरी को रात्रि 7:30 बजे से संगीतमय भव्य सुंदरकांड एवं 22 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे अभिषेक, पुजन,हवन के साथ ही भगवान श्री विश्वकर्मा जी की कथा पंडित श्री नरेंद्र जी शर्मा आमद खेड़ी वाले के मुखारविंद से कथा पश्चात महाआरती व महा प्रशादी प्रीतिभोज का आयोजन रखा गया है। समस्त स्वजातीय स्वजनों से सभी कार्य क्रम में उपस्थित सादर प्रार्थनीय है।