मनासा। पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में नाबालिक बालक/बालिकाओं के बरामदगी हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने हैतु सभी अनुविभागीय अधिकारीयों एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एसएस कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा उत्कृष्ट सामंजस्य व व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए छ: माह पुर्व घर से अपर्हत नाबालिक बालिका को जिला चित्तोडगढ राजस्थान से किया सुरक्षित दस्तयाब साथ ही अपहरणकर्ता आरोपी को किया गिरफ्तार। घटनाक्रम -दिनांक 13.09.2022 को ग्राम सुण्डी से नाबालिक बालिका बुलबुल (परिवर्तीत नाम) बिना बताये कहीं चली गयी थी रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रं 444/2022 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। ईनामी उदघोषणा- दोराने विवेचना नाबालिक बालिका बुलबुल (परिवर्तीत नाम) को दस्तायाबी के अथक प्रयाक करने के उपरांत भी दस्तयाब नही होने से अपर्हता नाबालिक बालिका की दस्याबी हैतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा अपर्हता व संदैही आरोपी की गिरफ्तारी हेैतु 5000 रूपये राशी की ईनामी उदघोषणा भी की गयी थी। दस्तयाबी हैतु विशेष टीम का गठन- नाबालिक बालिका बुलबुल (परिवर्तीत नाम) को दस्तायाबी हैतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में दिनांक 25.02.2023 को सउनि0 दिवान सिंह, प्रआर आरक्षक दलपतसिंह, प्रआर नरेन्द्र नागदा, आर नरेन्द्र जोशी, मआर सोमप्रभा, आर चालक राघवेन्द्र दांगी, एसएएफ आर मयुर क्षोत्रिय को तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर टीम को रवाना किया गया जिनके द्वारा राजस्थान के अनेक स्थानो पर तलाश करते जिला चित्तोडगढ मधुबन कालोनी से ईनामी आरोपी बंटी उर्फ बंटु पिता गिरधारीलाल रावत उम्र 25 साल नि0 सुण्डी थाना मनासा के चंगुल से अपर्हता नाबालिग बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया गया है। तथा आरोपी बंटी उर्फ बंटु को गिरफ्तार किया गया है। और पीडिता के माननीय न्यायालय के समक्ष कथन कराये गये तथा प्रकरण में धारा 366,376(2)एन, भादवि व 5(एल)6, 3/4 लेंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनीयम का ईजाफा किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय मनासा में पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी - बंटी उर्फ बंटु पिता गिरधारीलाल रावत उम्र 25 साल नि0 सुण्डी सराहनीय कार्य - सउनि0 दिवानसिंह, प्रआर दलपतसिंह, प्रआर प्रदीप शिंदे, प्रआर नरेन्द्र नागदा, आर नरेन्द्र जोशी, मआर सोमप्रभा शर्मा, एसएएफ आर मयुर क्षोत्रिय, आर चालक राघवेंन्द्र दांगी मआर कुमकुम जाट, मआर प्रिया पाटीदार, मआर खुशबु जाटव, मआर शेफाली पाटीदार, मआर पुर्णिमा तिवारी का सराहनीय योगदान है।