Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) नगर की आस्था और श्रद्धा के केंद्र विश्व के चुनिंदा शिवलिंगों में से एक अति प्राचीन एवं चमत्कारी श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक मनाया जाता है। महादेव मंदिर शासन के अधीनस्थ होने एवं महादेव मंदिर शासन तर्फे जिला कलेक्टर के अधिन होने एवं लंबे अरसे से मंदिर व्यवस्था प्रबंधन समिति का गठन न होने से मंदिर की व्यवस्था अवस्था के घेरे में चल रही है। आगामी दिनों में महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है एवं श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दर्शनों हेतु नगर एवं आसपास क्षेत्रवासी के साथ ही दूर दराज से दर्शनार्थी दर्शन हेतु आते हैं। साथ ही महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व का पारंपरिक रूप से लगने वाला 10 दिवसीय मेला भी प्रारंभ होने वाला है। मंदिर पर प्रबंधन समिति के न होने से छोटे-छोटे कार्य के लिए शासन द्वारा आदेशित निगरानी समिति के रूप में व्यवस्था देख रहे नायब तहसीलदार के पास जाना पड़ता है,एवं तहसीलदार के पास लंबा क्षेत्र होने से महादेव मंदिर पर हर वह जरूरत के कार्य समय पर पूरा नहीं करवा पाते हैं, छोटे-छोटे कार्यों के लिए नायब तहसीलदार कहते हैं कि मुझे स्वीकृति लेना पड़ेगी इस स्वीकृति के चक्कर में लंबे अरसे से महादेव मंदिर की व्यवस्था और अव्यवस्था के घेरे में है जबकि महादेव मंदिर के भंडार से महादेव मंदिर में कार्य हो इतना पैसा तो भक्तों द्वारा डाला जाता है वही पैसा महादेव मंदिर में समय पर नहीं लग पाता है। महादेव मंदिर पर वर्तमान में लंबे अरसे से कैमरे बंद पड़े हैं एवं महादेव मंदिर में पुर्व में हुई चोरी का पता नहीं लगा व पुजारी की बाईक चोरी आदि का पता सीसीटीवी कैमरे बंद होने से पता नहीं चल सका इसी तरह महादेव मंदिर की लाइट बंद है एवं प्रबंधन समिति के द्वारा रंग रोगन का कार्य करवाना वो भी बाकी है।साथ ही शिवरात्रि लाइव डेकोरेशन,प्रसाद, श्रृंगार के लिए प्रशासनिक लोगों का मुंह ताकना पड़ेगा जिला कलेक्टर महोदय से महादेव भक्तों की मांग है कि पूर्व की भांति नगर के महादेव मंदिर व्यवस्थापन समिति का गठन कर महादेव मंदिर की देखरेख का कार्य समिति के हाथ में अविलंब देना चाहिए जिससे महादेव मंदिर की व्यवस्था सुधरे एवं समय पर सभी वो कार्य हो जो मंदिर एवं धार्मिक आस्था अनुरूप होकर आमजन की आस्था और श्रद्धा से जुड़े कार्य समय पर होते रहे।नगर वासियों ने क्षेत्रीय विधायक श्री माधव मारू, मनासा एसडीएम पवन बारिया एवं जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन से नगर के शिव भक्तों ने मांग की है कि महादेव मंदिर की व्यवस्था सुधारने के लिए शीघ्र ही महादेव मंदिर व्यवस्थापन समिति का गठन कर मंदिर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए उचित पहल की जाएं