logo

नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल पहुँचे नीमच व आते ही माँ भादवामाता जी के किये दर्शन

नीमच। जिले के नवागत पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल बुधवार की देर रात नीमच पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने चार्ज लिया। फिर गुरूवार सुबह नएं पुलिस कप्तान मालवा की वैष्णोंदेवी महामायां भादवामाता के दरबार भी पहुंचे, और माता का आशीर्वाद लिया। अब वह कुछ देर में एसपी कार्यालय पहुंचेंगे, और जिले की कमान अपने हाथों में लेंगे।

Top