logo

हतुनिया में विधायक करेगे सुंदर लक्ष्मी क्रिकेट प्रिमियर लीग का शुभारंभ 25 फरवरी को

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) सुंदर लक्ष्मी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 11 दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन दिनांक 25 फरवरी से गांव हतुनिया में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ विधायक अनिरूद्व माधव मारू के कर कमलों से होगा। स्पर्धा में मनासा तहसील की 32 टीमें भाग लेगी। उक्त एडवोकेट कैलाश राठौर व रवि राठौर ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 फरवरी को सुबह 10 बजे हतुनिया क्रिकेट काउंसलिंग मैदान पर विधायक अनिरूद्व मारू ,पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया,प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मंगेश संघई, सरंपच श्रीमती केसरबाई करेगी। ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्पर्धा में सिर्फ ग्रामीण टीमो को ही एंट्री दी गई है। स्पर्धा को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसा आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा में विजेता टीम को ट्रस्ट द्वारा 1 लाख और उपविजेता टीम को 51 हजार और शील्ड प्रदान की जाएंगी। वही हर मैच में मैन ऑफ दी मैच और प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को मैन ऑफ दी सिरिज 2100 रूपए और शील्ड प्रदान की जाएगी। सभी टीमो को कीट में आना होगा। स्पर्धा में सभी अंर्तराष्ट्रीय नियम लागु होगा उक्त आयोजन स्व लक्ष्मी नारायण राठौड़ की स्मृति में रखा गया।

Top