Neemuchhulchal ✍️✍️ (जाकिर हुसैन की रिपोर्ट) निंबाहेड़ा 22 फरवरी, 2024 विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर गुरुवार को यहां ग्राम खोड़ीप में आयोजित कुमावत समाज पांच गांव चोखला की वार्षिक बैठक में श्री चारभुजा मेवाड़ा कुमावत सेवा संस्थान की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह श्री चारभुजा मेवाड़ा कुमावत सेवा संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण घोड़ेला की अध्यक्षता एवं पांच गांव चोखला के पटेल रूपलाल छापरवार, केसरीमल बबीरवार, रामनारायण बारोदिया, भंवर लाल नराणिया, रमेश गोठवार, सत्यनारायण ओस्तवार, गणेशलाल ओस्तवार, सत्यनारायण ओस्तवार, लालचंद जरांधरा, प्रकाश अन्यावड़ा, मोहनलाल कुंडलवार, उदयलाल घोड़ेला, कारूलाल मुंडेल, रामलाल मेरावंडिया, कमलेश धनेरिया, विष्णु खरनारिया,भेरूलाल करोड़ीवार,शंकरलाल खटोड़ के आतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना व आरती के साथ हुई। समारोह में बोर्ड कक्षाओं, अन्य डिग्री, डिप्लोमा में 75% से अधिक अंक प्राप्त एवं राजकीय सेवा में नवीन नियुक्ति व पदोन्नति प्राप्त करने वाली 32 प्रतिभाओं को प्रमाण-पत्र ,प्रतीक चिह्न देकर व उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. परस राम बारोदिया द्वारा किया गया।इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन दीपक अन्यावड़ा व प्रेरक उद्बोधन घनश्याम छापरवार द्वारा दिया गया। समारोह आयोजन में सहयोग संस्थान कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द्र कुंडलवार, संस्थान सचिव प्रेम शंकर अन्यावड़ा ने दिया। प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ ही आयोजित वार्षिक बैठक में आगामी वर्ष 2025 में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बड़ोली माधोसिंह में करना एवं विवाह योग्य नवयुवक -नवयुवती का परिचय सम्मेलन व रक्तदान शिविर आयोजित करने व समाज सुधार के विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।इस अवसर पर पांच गांव चोखले के ग्यारह गांवों से समाजजन उपस्थित रहे।