logo

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना की ओर से भगवान श्री विश्वकर्मा जी की निकाली गई शोभायात्रा का किया स्वागत

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) निंबाहेड़ा 22 फरवरी,2024 पूर्व सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब की तरह से यहां गुरुवार को भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा का स्वागत नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राइवाल द्वारा किया गया। निंबाहेड़ा क्षत्रिय कुमावत समाज द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा द्वारकाधीश मंदिर से प्रारम्भ हुई जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते निकाली गई भगवान श्री विश्वकर्मा जी की शोभायात्रा का नगर कांग्रेस अध्यक्ष राईवाल ने स्वागत अभिनंदन करते हुए शोभायात्रा में उपस्थित सभी समाजजनों को पूर्व सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नगर कांग्रेस अध्यक्ष राइवाल ने रथ में विराजित श्री भगवान विश्वकर्मा जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया,और क्षेत्र में अमनो चेन, सुख समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। शोभा यात्रा में क्षेत्र के समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे तथा इस अवसर पर समाजजनों द्वारा स्थानीय श्री सांवलिया जी गौ शाला जाकर गौ माताओं को हरा चारा खिलाया।

Top