Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया) श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकड़ेश्वर में वार्ड क्रमांक तीन कुकडेश्वर आमन रोड स्थित श्री जूना खाकर देव शेषा अवतार मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी अब तक का 28 वां श्री विष्णु नारायण महायज्ञ व नवरात्रि अनुष्ठान का आयोजन होगा ।जिसके निमित्त श्री खाकर देव जी शेषा अवतार मंदिर पर दिनांक 25 फरवरी 2024 रविवार को प्रातः 11:00 बजे झंडा रोहण यज्ञ हेतु झंड़ा रोपण किया जाएगा एवं से जुना खाकर देव जी महाराज की पूजा अर्चना व महा आरती के साथ प्रसाद वितरण की जाएगी उक्त आयोजन समस्त क्षैत्र वासीयों के जन सहयोग से प्रतिवर्ष के अनुसार इस बार भी होगा उक्त जानकारी पुजारी श्री मथुरालाल बिलोदीया ने देते हुए बताया कि विष्णु नारायण महा यज्ञ एवं नवरात्रि अनुष्ठान चैत्र सुदी एकम मंगलवार 9 अप्रैल से प्रारंभ होगा जिस दस दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम के अंतर्गत झंडा रोहण का आयोजन रविवार को रखा गया है। सभी धर्म प्रेमी जनता कार्यक्रम में पधार कर दरबार के दर्शन एवं प्रसादी का लाभ उठावे।