logo

आगामी त्योहारो को लेकर मनासा पुलिस ने ली ग्राम आंतरी बुजुर्ग, चपलाना में गणमान्य जनों की बैठक व चलाय

रिपोर्ट- अजीमुल्ला खान मनासा। (आगामी त्योहार शांतीपुर्ण मनाने को लेकर दिये आवश्यक निर्देश) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होली, धुलेंडी, रंग पंचमी, रंगतेरस का पर्व आमजन द्वारा मनाया जावेगा जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरजकुमार वर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को क्षैत्र मे जनसंवाद कर जनसंपर्क व गणमान्य नागरिको, शांती समिती सदस्यो के साथ बैठक आदि हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेश के मार्गदर्शन में एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा ग्राम आंतरी बुजुर्ग, चपलाना में गणमान्य जनों की बैठक का आयोजन किया गया। आगामी त्योहार को लेकर ग्राम देवरी खवासा में मनासा पुलिस द्वारा आगामी त्योहार होली धुलेंडी, रंग पंचमी, रंगतेरस, शब्बे बारात का पर्व शांतीपुर्ण मनाने को लेकर गणमान्य जनों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें होली धुलेंडी, रंग पंचमी, रंगतेरस, शब्बे बारात का पर्व शांतीपुर्ण तरिके से मनाने व प्रशासन व पुलिस का सहयोग हैतु वालेंटीयर नियुक्त करने के संबध में निर्देश दिये गये। आगामी त्योहारो को लेकर लगातार मनासा पुलिस द्वारा मोहल्ला समिती, ग्राम समिती तथा शांती समिती सदस्यो, गणमान्य नागरिको की मिटींग लगातार ली जाकर त्योहार शांतीपुर्ण मनाने के लिये रूपरेखा तैयार की गयी है। जिसमें आगे भी लगातार जन संवाद व जागरूकता अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया जावेगा। उक्त बैठक के दौरान ग्राम आंतरी बुजुर्ग, चपलाना के गणमान्य नागरिक, सरपंच, सचिब, और उ.नि. भोपालसिंह, प्रआर. विजय गुनेरा और आ. धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित रहे

Top