logo

प्रतापगढ़ संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 647वां जन्मोत्सव जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ संपन्न आज प्रतापगढ़ में संत शिरोमणि गुरु

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर अनिल जटिया ) रविदास जी का 647वा जन्मोत्सव कार्यक्रम जिला स्तर पर संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ तलाई मोहल्ला स्थित कालका माता मंदिर से शोभा यात्रा के रूप में शुरू हुआ बैंड बाजे के साथ समरस भक्ति गीत व नाच गान के साथ शोभा यात्रा कलश यात्रा सदर बाजार गांधी चौराहे नीमच नाका से होती हुई हाई स्कूल रोड सुखाड़िया स्टेडियम नीमच नाका पहुंची जहां समारोह के रूप में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए समारोह की शुरुवात संत गुरु रविदास जी की महाआरती के साथ नंदकिशोर रैदास के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ जिसमें समाज के 10वीं 12वीं और उच्च शिक्षा में अध्यनरत प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को तथा नवनियुक्त कर्मचारी एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानित किया रविदास जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त देने वाले 44 रक्तवीरों को भी सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ प्रधान रमेश मीणा विशिष्ठ अतिथि सतपालदास महाराज रविदासिया धर्म प्रचारक पंजाब प्रभुलाल चंदेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सर्वमेघवंश नीमच देवीलाल मेघवाल अनुसूचितजाति जिला अध्यक्ष मदनलाल ओजस्वी प्रशासनिक अधिकारी एडवोकेट हरिश मेघवाल धरियावद शंभूलाल जी रायकवाल संदीप मेघवाल तहसीलदार छोटी सादड़ी एडवोकेट कमलाशंकर डाबड़ा मांगीलाल मेघवाल बिलोट पूनम चंद रैदास अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ परमानंद रैदास नाथूखेड़ी संपत मेघवाल पूर्व जिला परिषद सदस्य गोविंद मेघवाल भीम आर्मी रामप्रसाद रैदास सी बी ओ प्रतापगढ़ नारायण लाल पूर्व जनपद गंगाराम मेघवाल भागीरथ रैदास प्रशासनिक अधिकारी किशन लाल मेघवाल पूर्व सरपंच रामेश्वर परमार व्याख्याता मदनलाल रैदास अरनोद नंदलाल रैदास ब्लाक अध्यक्ष सहकारी समिति गणपत रैदास व्याख्याता कारुलाल रैदास खोरिया कंवर लाल रैदास गोपाल लाल मेघवाल व्याख्याता रामचंद्र रैदास चुपना घनश्याम कछावा रामलाल मेघवाल पलथान लाभचंद रैदास प्रभुलाल जी पिपलिया रामलाल मेघवाल धरियावद संचालन सुरेश कुमार मेघवाल व सहयोग हीरालाल व मुंगाड़ा वरिष्ठ पत्रकार मोहन जी मेघवाल मेघवाल चुपना ने किया रानू मेघवाल नाथूखेड़ी ने नृत्य व गिरधर किशन ने गुरु महिमा गीत प्रस्तुत किया प्रतापगढ़ नगर और पूरे जिले से पधारे समाजजन का आभार बगदीराम रैदास ने जताया।

Top