नायगांव। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग जावद श्री राम तिलक मालवीय, एवं थाना प्रभारी जावद श्री नरेन्द्रसिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में नयागांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.02.2023 व 01.03.2023 को मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे फोरलेन रेल्वे फाटक नयागांव के पास घेराबंदी कर आरोपी 1. तालिम पिता शेखु सुसाडिया उम्र 21 वर्ष व भुरिया पिता कादर डोल उम्र 29 वर्ष दोनों निवासी मुल्तानपुरा जिला मंदसौर को 60 लीटर हाथ भट्टी अवैध शराब के साथ मय पिकअप वाहन क्र आर.जे.-09-जीसी-8038 को परिवहन करते पकडा व जावद- नयागांव रोड जावद तिराहा नयागांव पर बस क्र. आर.जे.-09-पीए-8225 में से एक व्यक्ति शोकीन पिता कमलसिंह बंजारा उम्र 27 वर्ष नि0 मालखेडा थाना मनासा हाल मुकाम मोरवन समेती थाना जावद को अवैध रूप से अपने साथ ले जा रहा 02 किलोग्राम अफीम ले जाते हुए पकडा जिसे जप्त किया तथा गिरफ्तार शुदा आरोपी से अफीम लाने व ले जाने के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रहीं है। अनुसंधान जारी है। इनकी रही सराहनीय भूमिकाः-उनि सुमित मिश्रा चैकी प्रभारी नयागांव एवं उनकी टीम ।