रिपोर्ट- दशरथ माली रामपुरा। परिक्षेत्र रामपुरा अंतर्गत ग्राम बड़ोदिया बुजुर्ग से आज 1/3/23 की रात 11:25 बजे लगभग 7 फीट लंबे और लगभग 80 किलो बजनी मगरमच्छ को ग्राम बड़ोदिया बुजुर्ग के किसान की सूचना के आधार पर किसान के खेत से रेस्क्यू किया गया । (रेस्क्यू कर्ता) रेंज रामपुरा/मनासा का स्टाफ जिन्होंने रात्रि के समय मगरमच्छ को रेस्क्यू किया, श्री दुर्गा शंकर हाड़ा वनरक्षक बीट प्रभारी दुधलाई श्री प्रेम सिंह उड़नदस्ता चालक ,मनासा,