रिपोर्ट- दशरथ माली रामपुरा। ग्राम पंचायत चचोर तहसील रामपुरा जिला नीमच में शासन की योजनाओं का पूरा उपयोग नहीं हो रहा है और आधा अधूरा कार्य करके इसको पूर्ण रूप दिया जा रहा है। मई-जून के दिनों में आंधी तूफान का खतरा हमेशा मंडराया रहता है उस अवस्था में अगर आंधी तूफान से ये चद्दर सेट पूरा उखड़ गया और तूफान की वजह से उड़ गया तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा यह सब पंचायत की लापरवाही हैं। इस विषय में हमने सरपंच और सचिव से संपर्क साधने का प्रयास किया पर उन्होंने इस विषय पर बात करने से मना कर दिया। तो कहीं ना कहीं पंचायत भ्रष्टाचार में लिप्त हैं यह सब सरपंच सचिव की सह में ठेकेदार द्वारा ऐसा घटिया कार्य किया गया है जो एक तरह निंदनीय है जो कि किसी अप्रिय अनजान घटना को अंजाम दे सकता है। योजना का नाम है। समूह की आजीविका गतिविधियां सेट निर्माण है। यह योजना ₹526000 की हैं। पर इसमें कहीं से कहीं तक ऐसा नहीं दिख रहा है कि इसमें पूर्ण राशि लगाई गई होगी जिसमे ग्राम पंचायत चचोर के सरपंच सचिव की मनमानी से घटिया निर्माण किया गया।